कार्यों में अड़चन

कार्यों में अड़चन
May 16, 2019
अगर बनते हुए कार्यों में अड़चन आ रही हो और कठिन परिश्रम के बाद भी सफलता आपसे कोसों दूर है तो आपको श्रद्धा और पूरे विश्वास के साथ शुक्ल पक्ष के बुधवार को प्रारंभ करते हुए लगातार 21 दिनों तक गणेश जी की मूर्ति पर जावित्री चढ़ाएं और रात को सोने से पूर्व थोड़ी सी जावित्री स्वयं भी खाकर सोएं। यह उपाय करने से आपको मनचाही सफलता प्राप्त होगी और आपके रुके हुए भी पूरे होंगे।
अगर आप इस उपाय को लगातार 84 दिन तक करेंगे तो यह आपके लिए विशेष रूप से फलदायी साबित हो सकता है
Translate