सूर्य की साधना
सूर्य की साधना
May 21, 2019
राम-रावण युद्ध में जब चिन्ता में डूबे श्रीराम रणभूमि में खड़े थे । तब अगस्त मुनि श्रीराम के समीप आए और कहा कि वह उन्हें एक गोपनीय स्तोत्र दे रहे हैं जिसका नाम ‘आदित्य हृदय हैं। ‘आदित्य हृदय’ भगवान सूर्य की साधना है। यह परम कल्याणकारी स्तोत्र शत्रुओं का नाश करने वाला है। इस स्तोत्र के जाप से पापों का नाश होता है, चिन्ता एवं शोक मिटता है तथा आयु का वर्धन होता है।
Translate