सकारात्मक ऊर्जा

सकारात्मक ऊर्जा
May 25, 2019
आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके घर को चोरी-चकारी, बुरी नजर या किसी अन्य विपदा से अवश्य बचा सकते हैं
आपने कोई नया घर खरीदा है तो हर शुक्रवार अशोक के पत्तों को एक पतले धागे या सूतली से बांधकर घर की चौखट पर टांग दिया करें।
ऐसा करने से घर के भीतर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के अंदर चल रहे नकारात्मक विचारों का नाश होगा जिससे कि घर में सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा का ही प्रवेश संभव हो पाएगा
शुक्रवार के दिन काले घोड़े की नाल लेकर उसे पूरी रात सरसो के तेल में डुबोकर रखें। शनिवार सुबह इस नाल को तेल में से निकालें और साफ कपड़े से पोंछकर उसके सामने दीपक जलाकर शनिदेव से बुरी नजर को दूर रखने का आग्रह करें।
इसके बाद 108 बार “ॐ शं शनिश्चराय नम:” का जाप करें और फिर इस नाल को घर के बाहर अंग्रेजी के “यू” आकार में टांग दें। कुछ इस तरह नाल को टांगें कि हर आने-जाने वाले की नजर उस पर पड़े।
बचे हुए तेल को अपने भवन के ऊपर से सात बार लाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें।
ये दोनों ही उपाय आपके घर और घर में रहने वाले सदस्यों को बुरी नजर से बचाएंगे, इसके साथ ही आपका घर भी विपदाओं से दूर रहेगा।