संतान प्राप्ति मंत्र


संतान प्राप्ति मंत्र
May 30, 2019
संतान प्राप्ति मंत्र
उपाय इस प्रकार है – संतान प्राप्ति की इच्छुक महिला प्रतिदिन स्नानादि से निवृत होकर एक माह तक श्री गणपति की मूर्ति पर बिल्ब फल चढ़ाए। इसके बाद 11 माला इस मंत्र का प्रतिदिन जाप करे – “ॐ पार्वतीप्रियनंदनाय नम:”
अंतिम उपाय: पलाश (टेशू) के पांच कोमल पत्ते किसी स्त्री के दूध में पीसे और जो बांझ स्त्री मासिक धर्म के चौथे दिन स्नान करके उसे खा लेगी, वह निश्चित ही माता बनने का सौभाग्य प्राप्त करती है।
अगला उपाय पीपल के वृक्ष से जुड़ा है। यह उपाय पति-पत्नी दोनों द्वारा किया जाएगा। इसके लिए पति-पत्नी पीपल का वृक्ष जिस शमी के उपर उग रहा हो, उस वृक्ष के नीचे जाकर अपनी मनोकामना प्रकट करते हुए वृक्ष का स्पर्श एवं प्रणाम कर संकल्प करें
यहाँ यह संकल्प करें कि “गर्भाधान होने तथा उसके पश्चात जब पुत्ररत्न की प्राप्ति होगी, तब ‘मुंडन-संस्कार यहीं पर आक की छाया में बैठकर कराएंगे।“