श्रीकृष्ण का 29 अक्षरों का मंत्र

श्रीकृष्ण का 29 अक्षरों का मंत्र
May 28, 2019
श्रीकृष्ण का 29 अक्षरों का मंत्र इस प्रकार है – “लीलादंड गोपीजनसंसक्तदोर्दण्ड बालरूप मेघश्याम भगवन विष्णो स्वाहा।“
इस 29 अक्षरों वाले श्रीकृष्ण मंत्र साधना की विधि इस प्रकार है – इस मंत्र का एक लाख जप घी, शक्कर तथा शहद में तिल व अक्षत को मिलाकर होम करते हुए किया जाता है। जो भी साधक बताई गई विधि के अनुसार इस मंत्र का एक लाख जप कर लेता है, उसे स्थिर लक्ष्मी अर्थात स्थायी संपत्ति की प्राप्ति होती है।
Translate