व्यापार घाटा
व्यापार घाटा
May 16, 2019
जो लोग शनि दोष से पीड़ित हैं उन्हें काली उड़द की दाल के चार दाने अपने सिर से तीन बार उल्टा घुमाकर उतारना होगा। इसके बाद उन्हीं दाल के दानों को किसी कौए को खिलाना होगा। ये प्रक्रिया आपको प्रत्येक शनिवार को करना होगा। ऐसा करने से शनि दोष दूर होता है।
.अगर आप तरक्की चाहते हैं तो शनि जयंती के दिन उड़द की दाल को पिसवाकर उसके दो बड़े बना लें। अब शाम को सूर्यास्त के समय इन बड़ों पर दही और सिंदूर का टीका लगाएं। अब इन्हें पीपल के पेड़ के नीचे रख दें और घर आ जाएं। ये प्रक्रिया करने के बाद आप पीछे मुड़कर न देखें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आएगी।
अगर आपके व्यापार में लगातार घाटा हो रहा तो रविवार को एक मुठठी काली उड़द लेकर ‘श्री’मन्त्र का जाप करें। अब इन अभिमंत्रित दाल को व्यवसाय स्थल पर 7 बार उतार कर बिखेर दें। अगले दिन मोरपंख की झाड़ू से दाल के इन दानों को इक्कट्ठा करके किसी चौराहे पर डाल दें। ऐसा करीब 7 रविवार करने से परेशानी दूर हो जाएगी और व्यापार में वृद्धि होगी।
यदि आप नया बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं और चाहते हैं कि इसमें आपको खूब सफलता मिले तो आप शनिवार को दुकान व फैक्ट्री में थोड़े साबुत काली उड़द डाल दें। साथ ही लोहे की कोई वस्तु रख दें। ऐसा करने से आपका व्यापार अच्छा चलेगा।
यदि आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो इसे सुधारने के लिए काले उड़द का उपाय बहुत कारगर है। इसके लिए शनिवार को सांयकाल 2 उड़द के दाने लेकर उस पर दही व सिंदूर छिड़के अब उसे पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। ऐसा लगातार 21 दिनों तक करने से रुपए-पैसों की दिक्कत दूर हो जाएगी।
अगर आपके घर में पैसों की दिक्कत रहती है तो इससे छुटकारा पाने के लिए शनिवार की रात को बेड के नीचे एक पात्र में सरसों का तेल भरकर रख दें। अगले दिन सुबह इसी तेल से मंगोडे बनाकर कौओं एवं कुत्ते को खिला दें। इससे दरिद्रता दूर हो जाएगी।
जीवन में आ रही परेशानियों से बचने के लिए प्रत्येक मंगलवार को उड़द की दाल और काले तिल को मिलाकर बनाए गए आटे से दीया बनाएं। अब लगातार 11 मंगलवार तक ऐसे दीये जलाएं। इससे आपकी समस्या हल हो जाएगी।
Astro Tarun K. Tiwari