विवाह में विलंब

विवाह में विलंब
May 30, 2019
विवाह योग्य लड़के-लड़की की शादी समय पर हो जाए तो उनके माता-पिता और खुद उनकी काफी चिंताएं समाप्त हो जाती है। वैसे तो किसी का विवाह कब होना है इस संबंध में कोई स्पष्ट तिथि नहीं बता सकता। परंतु ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी ग्रह बाधा की वजह से विवाह मेंविलंब हो रहा हो तो निम्न उपाय करें, शीघ्र ही आपके घर शहनाई बजेगी।
– यदि किसी लड़के या लड़की की कुंडली में सूर्य की वजहसे विवाह होने में बाधा उत्पन्न हो रही हो तो प्रतिदिनब्रह्ममुहूर्त में सूर्य को जल चढ़ाएं और इस मंत्र का जप करें।
मंत्र: ऊँ सूर्याय: नम:।
– कुंडली में मंगल के कारण विवाह में विलंब होने पर चांदी का चौकोर टुकड़ा सदैव अपने पास रखें। विवाह शीघ्र होगा।
– सूर्य की बाधा होने पर विवाह प्रस्ताव के जाते समय थोड़ा गुड़ खाकर और पानी पीकर जाना चाहिए। साथ ही लड़के या लड़की की माता को गुड़ खाना छोड़ देना चाहिए।
– यदि किसी लड़के या लड़की की कुंडली में सूर्य की वजहसे विवाह होने में बाधा उत्पन्न हो रही हो तो प्रतिदिनब्रह्ममुहूर्त में सूर्य को जल चढ़ाएं और इस मंत्र का जप करें।
मंत्र: ऊँ सूर्याय: नम:।
– कुंडली में मंगल के कारण विवाह में विलंब होने पर चांदी का चौकोर टुकड़ा सदैव अपने पास रखें। विवाह शीघ्र होगा।
– तांबे का एक चौकोर टुकड़ा जमीन में दबा दें, इससे सूर्य की बाधा समाप्त हो जाएगी। शीघ्र विवाह होगा।– प्रति शनिवार को शिवजी पर काले तिल चढ़ाएं, इससे शनिकी बाधा समाप्त हो जाएगी और शादी शीघ्र होगी।
– शनिवार को बहते पानी में नारियल बहाएं, इससे राहू कीबाधा दूर होगी।
– तांबे का एक चौकोर टुकड़ा जमीन में दबा दें, इससे सूर्य की बाधा समाप्त हो जाएगी।
शीघ्र विवाह होगा।
– प्रति शनिवार को शिवजी पर काले तिल चढ़ाएं, इससे शनिकी बाधा समाप्त हो जाएगी और शादी शीघ्र होगी।
– एक तरफ से सिकी हुईं आठ मीठी रोटियां भूरे कुत्ते कोखिलाएं।
– शनिवार को बहते पानी में नारियल बहाएं, इससे राहू कीबाधा दूर होगी।
– शनिवार को काले कपड़े में साबुत उड़द, लोहा, काला तिलऔर साबुन बांधकर दान करें।
– काले घोड़े की नाल का छल्ला सीधे हाथ की मध्यमा अंगुली (मीडिल फिंगर) में पहनें।
—लड़की की शादी के लिए परेशान हैं तो ये टोटका करें
—यदि किसी कन्या का विवाह यदि सही समय पर न हो तो माता-पिता का चिंतित होना जरुरी है। वर्तमान समय में यह एक आम समस्या हो गई है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी लड़की की शादी जल्दी किसी अच्छे घर में हो जाएं तो नीचे लिखा टोटका करने से आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी।—
ये करें उपाय/टोटका
—शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार को सात केले, सात गौ ग्राम गुड़ और एक नारियल लेकर किसी नदी या सरोवर पर जाएं। अब कन्या को वस्त्र सहित नदी के जल में स्नान कराकर उसके ऊपर से जटा वाला नारियल ऊसारकर नदी में प्रवाहित कर दें। इसके बाद थोड़ा गुड़ व एक केला चंद्रदेव के नाम पर व इतनी ही सामग्री सूर्यदेव के नाम पर नदी के किनारे रखकर उन्हें प्रणाम कर लें। थोड़े से गुड़ को प्रसाद के रूप में कन्या स्वयं खाएं और शेष सामग्री कोगाय को खिला दें। इस टोटके से कन्या का विवाह शीघ्र ही हो जाएगा।
—-यदि आपके बच्चों की नहीं हो रही शादी तो करें यह टोटका—
–हिंदू धर्म में विवाह को सोलह संस्कारों में सबसे प्रमुख माना गया है। हर माता-पिता की इच्छा होता है कि उनके बेटे का विवाह धूम-धाम से हो। लेकिन कभी-कभी कुछ कारणों के चलते उचित समय पर उसका विवाह नहीं हो पाता। यदि आपके साथ भी यही समस्या है तो नीचे लिखे टोटके से इस समस्या का निदान संभव है
—यह टोटका/उपाय भी अपनाएंकुम्हार अपने चाक को जिस डंडे से घुमाता है, उसे किसी तरह किसी को बिना बताए प्राप्त कर लें। इसके बाद घर के किसी कोने को रंग-रोगन कर साफ कर लें। इस स्थान पर उस डंडे को लंहगा-चुनरी व सुहाग का अन्य सामग्री से सजाकरदुल्हन का स्वरूप देकर एक कोने में खड़ करके गुड़ और चावलों से इसकी पूजा करें।
इस टोटके से लड़के का विवाह शीघ्र ही हो जाता है। यदि चालीस दिनों में इच्छा पूरी न हो तो फिर यही प्रक्रियादोहराएं (डंडा प्राप्त करने से लेकर पूजा तक)। यह प्रक्रिया सात बार कर सकते हैं।
—-शादी करने का एक अचूक अनुभूत उपाय—
–पुरुषों को विभिन्न रंगों से स्त्रियों की तस्वीरें और महिलाओं को लाल रंग से पुरुषों की तस्वीर सफ़ेद कागज पर रोजाना तीन महिने तक एक एक बनानी चाहिये।—
–कुंवारी कन्या के विवाह हेतु अनुभूत/अचूक उपाय/टोटके :—
१. यदि कन्या की शादी में कोई रूकावट आ रही हो तो पूजा वाले 5 नारियल लें ! भगवान शिव की मूर्ती या फोटो के आगे रख कर
“ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः”
मंत्र का पांच माला जाप करें फिर वो पांचों नारियल शिव जी के मंदिर में चढा दें !
विवाह की बाधायें अपने आ प दूर होती जांयगी !