लहसुनिया और आर्थिक तंगी


लहसुनिया और आर्थिक तंगी
May 27, 2019
लहसुनिया जिसे अंग्रेजी में कैट्स आई कहा जाता है, केतु से संबंधित रत्न है। ज्योतिषशात्रियों के अनुसार इस रत्न को धारण करने से जातक केतु ग्रह के बुरे प्रभाव से बच सकता है और अगर किसी के लिए केतु फलदायी होने के बावजूद कमजोर है, तो इस ग्रह को धारण करने से उसे मजबूती मिल सकती है।
वृषभ, मकर, तुला, कुंभ, मिथुन राशि के जातकों के लिए केतु से संबंधित कैट्स आई पहनना बहुत शुभ होता है।
ज्योतिषशास्त्रियों के अनुसार जो लोग लहसुनिया या कैट्स आई पहनते हैं उन्हें कभी किसी की बुरी नजर नहीं लगती।
अगर जीवन में आर्थिक तंगी है तो अच्छे ज्योतिषशास्त्री से पूछकर लहसुनिया रत्न धारण किया जा सकता है। कैट्स आई पहनने से दरिद्रता से मुक्ति मिलती है।
Translate