पौरुष क्षमता बढ़ाये कहरूवा


पौरुष क्षमता बढ़ाये कहरूवा
May 26, 2019
पौरुष क्षमता बढ़ाये AMBER
वे मर्द जिनकी पौरुष क्षमता में कमी होती है, वे अपने शादीशुदा जीवन का भरपूर आनंद नहीं उठा पाते हैं। यह परेशानी आगे बढ़कर शादीशुदा दंपत्ति को नि:संतान भी बना सकती है। ऐसा किसी के साथ ना हो इसके लिए ज्योतिष शास्त्र मर्दों को ‘कहरूवा’ रत्न पहनने की सलाह देता है।
लाल, पीला या सफेद रंग का कहरूवा वनस्पति जाति का उपरत्न है। इसे तृणमणि, कर्पूर, वृक्षनिर्यासमणि, तृणाकर्ष या अंग्रेजी में अम्बेर भी कहा जाता है। यह रत्न बेहद चमकदार लेकिन वजन में हल्का होता है। यह रत्न अधिकांशतः बाल्टिक सागर में, इटली और रोमानिया में पाया जाता है।
कहा जाता है कि इस उपरत्न को यदि रेशमी कपड़े पर रगड़ा जाए तो इसमें एज अजब प्रकार की विद्धुतीय शक्ति पैदा हो जाती है जिसकी मदद से यह अपने आसपास के तिनकों को अपनी ओर खींच सकता है। खैर आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कहरूवा उपरत्न के लाभ…
कहरूवा को धारण करने से व्यक्ति की पौरूष शक्ति में वृद्धि होती है। यह उपरत्न एक प्रकार का वीर्य वर्धक है। इसके अलावा हृदय रोगी भी इसे धारण कर सकते हैं। यह उपरत्न रक्त, पित्त, प्रदर, खूनी बवासीर, आंतों की कमजोरी दूर करता है। त्वचा संबंधी रोगों को ठीक करके घाव शीघ्रता से भरता है।
चलिए अब जानते हैं कि इस रत्न का उपयोग कैसे करना है। कहरूवा को अंगूठी में या फिर किसी भी प्रकार के आभूषण में जरूरत के अनुसार जड़वाकर पहन सकते हैं। इस उपरत्न का कितना वजन हो और कितने पॉवार वाला कहरूवा पहनना है इसके बारे में ज्योतिषी से सलाह अवश्य ले लें।
कहरूवा रत्न महिलाएं भी पहन सकती हैं। इससे उनके सौभाग्य में वृद्धि होती है। इसके अलावा इसे पहनने से मन की चंचलता शांत होती है। मानसिक सुख-शांति प्राप्त होती है।