पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं?
पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं?
May 16, 2019
पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं
अगर आप आर्थिक रूप से काफी परेशान हैं और पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं .. चाहते है कि किसी तरह आपके पास कुछ पैसे आ जाए तो इसमें ये उपाय आपकी मदद कर सकता है.. इसके लिए आपको पूर्णिमा के बाद आने वाले सोमवार के दिन आधा किलो चावल के साथ किसी एकांत शिवलिंग के पास बैठना है.. और शिवलिंग की विधिवत पूजा करने के बाद उसी चावल में से एक मुट्ठी भगवान शंकर पर चढ़ा देना है और बाकी बचे चावल को किसी जरूरतमंद को दान कर दें। ऐसा आप लगातार 5 सोमवार तक करें। इससे भोलेनाथ की कृपा से आपकी हर तरह की आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा और आय के नए स्त्रोत बनेंगे।
किसी भी समय शान्त चित् होकर ये उपाए करें… ईश्वर का ध्यान करते हुए काले कपङें में नमक,काली मिर्च और लौंग रखें और पोटली को काले धागे से बांध दें। फिर इस पोटली को ईश्वर का ध्यान करते हुए ही पूरे घर में घुमाएं, ध्यान रहे इसे टॉयलेट या वाशरूम में नही ले जाना है। पूरे घर में इसे घूमाने के बाद घर के मेनगेट पर इसे अन्दर की तरफ से बांध दें।इस बात का भी ध्यान रहे कि पोटली को मेनगेट पर ऐसे बांधनी है कि ये अन्दर की तरफ लटकती रहे।बस इतनी सी सावधानी रखते हुए आप ये उपाए करें और आप पाएंगे कि एक महिने के अन्दर ही आपके पैसो की किल्लत दूर हो जाएगी.. साथ ही आपके लिए धन समपत्ति बना
ने के कई मार्ग खुल जाएंगे।