पूरी होगी मनोकामना
पूरी होगी मनोकामना
May 30, 2019
धन समृद्ध के लिए उपाय
शनि अमावस्या या शनि जयंति पर उड़द की दाल को पिसवाकर उसके दो बड़े बनाएं। शाम को सूर्यास्त के समय इन पर दही और सिंदूर लगाएं। अब इन्हें किसी पीपल के पेड़ के नीचे रखकर पीपल को प्रणाम करें। पीछे मुड़कर देखे बिना घर वापस लौट आएं। रास्ते में किसी से बात भी न करें।
कोई काम न बन रहा हो तो
किसी भी शनिवार शाम के समय उड़द के दो साबुत दाने लेकर उन पर थोड़ा सा दही -सिंदूर डालकर पीपल के पेड़ के नीचे 21 दिन तक प्रतिदिन रखें। ध्यान रहे की आते समय आपको पीछे मुड़कर पेड़ को नहीं देखना है। आपका रुका हुआ काम बन जाएगा।
नए काम की सफलता के लिए
आप कोई उद्योग कर रहे हैं और नया शुरू करना चाहते हैं तो पुराने कारखाने से लोहे की कोई वस्तु लेकर नए कारखाने में रख दें। जिस जगह इसे रखें वहां स्वास्तिक बनाएं और उड़द रख दें। इसके ऊपर उस वस्तु को रख दें। ऐसा करने से आपको नए काम में सफलता मिलेगी
पूरी होगी मनोकामना
उड़द की दाल की ही तरह गुड़ के भी कई अचूक टोटके आपके जीवन में खुशहाली ला सकते हैं। मनोकामना पूर्ति के लिए सात गुड़ की डलियों के साथ, एक सिक्का और हल्दी की 7 साबुत गाठें पीले कपड़े में रखकर गुरुवार को बांधकर रेलवे लाइन पर फेंक दें। फेंकते समय अपनी कामना बालें।