घर-परिवार पर बुरी नजर

घर-परिवार पर बुरी नजर
May 27, 2019
घर-परिवार पर लगी बुरी नजर से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये टोटका
इस उपाय के लिए आपको चाहिए काली उड़द, साबूत और सफ़ेद चावल, नींबू, एक मिट्टी का बर्तन। काली उड़द के 40 और सफेद चावल के 38 दानें मिला लें। ध्यान रखें दोनों में से किसी के बेहे दाने टूटे हुए नहीं होने चाहिए। इसे मिलाकर एक पुड़िया में बांध दें।
जिस व्यक्ति पर बुरी नजर लगने का संदेह है उसपर से 21 बार इस पुड़िया से नजर उतारें, अगर नजर किसी स्थान जैसे ऑफ़िस, घर पर लगी है तो उसपर से 21 बार इस पुड़िया वारें और फिर इसे एक मिट्टी के बर्तन में रखकर जमीन के भीतर गाढ़ दें।
अब आपने जिस जगह इस पुड़िया को गाढ़ा है उसके ऊपर नींबू निचोड़ते हुए अपने शत्रु का नाम लें और निचोड़े हुए नींबू को किसी कुएं में फेंक आएं। ये तरीका आजमाने से से उस शत्रु द्वारा किया गया टोना विफल हो जाएगा और बुरी नजर का प्रभाव समाप्त होगा और स्थिति कुछ ही दिनों में बेहतर होने लगेगी।