काली मिर्च के इन टोटकों से शनि होंगे बलवान, भरेंगे भंडार
काली मिर्च के इन टोटकों से शनि होंगे बलवान, भरेंगे भंडार
June 1, 2019
ज्योतिषशस्त्रियों की मानें तो काली मिर्च शनि ग्रह का कारक पदार्थ है, जो कष्टों से मुक्ति दिलाता है। रसोई में उपयोग होने वाली काली मिर्च बचा सकती है शनि के अशुभ प्रभाव से। दिखने में छोटी गोल काली मिर्च न केवल सेहत के लिए प्रभावशाली है बल्कि नियति का लिखा मिटाने में भी हो सकती है मददगार। रूपया-पैसा, धन-दौलत प्रत्येक मनुष्य की अवश्यकता है। मनुष्य दिन से लेकर रात तक धनवान बनने की मंशा लिए हुए कार्य करता है। घर पर काली मिर्च से करें टोने-टोटके, शनि होंगे बलवान भरेंगे भंडार
आर्थिक नुकसान हो रहा है तो काली मिर्च के 5 दाने लेकर अपने सिर पर से 7 बार वार कर किसी चौराहे अथवा सुनसान जगह पर जाकर चारों दिशाओं में एक-एक दाना उछाल कर फेंक दें। 5वें दाने को आकाश की तरफ निहारते हुए उछाल दें। धन की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
शनि अशुभ चल रहा है तो खाना खाते समय ऊपर से नमक-मिर्च डालने की बजाय, काले नमक और काली मिर्च का इस्तेमाल करें। * शनि से संबंधित किसी भी तरह की परेशनी से जूझना पड़ रहा हो तो अपनी इच्छानुसार काला कपड़ा लेकर उसमें काली मिर्च के कुछ दानें और श्रद्धा अनुसार कुछ धन रखकर दान करें।
काली मिर्च को मुख्य द्वार की दहलीज में रखकर उस पर पैर रखकर बाहर निकले, पीछे मुड़कर न देखें। ऐसा करने से जिस काम के लिए निकल रहे हैं उसमें सफलता अवश्य मिलती है।
smglcare@gmail.com
or logon at www.mahayogini.com