कर्जा दूर
कर्जा दूर
May 22, 2019
शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार को शिव मंदिर में शिवजी की पिंडी पर लाल मसूर की दाल चढ़ाएं। दाल आपको ‘ऊं ऋण मुक्तेश्वर सदा शिवाय नम:’ मंत्र का 108 बार जप करते हुए चढ़ानी है। यह प्रयोग आठ मंगलवार करें। साथ ही हनुमान जी के मंदिर में लाल झंडा लगाएं। ऐसा करने से कर्जा दूर होगा।यदि आपकी कुण्डली में मंगल का प्रभाव रहता है तो आप को जीवन में तमाम प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में किसी योग्य व्यक्ति को समय-समय पर मसूर की लाल दाल का दान करें। ऐसा करने से उसकी दुआं से आपके बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे। ऐसी मान्यता हो कि मसूर की लाल दाल के दान से मंगल देव प्रसन्न होते हैं।यदि काफी कोशिशों के बाद भी आपका घर नहीं बन पा रहा या जब भी आप घर बनाने के लिए प्लान करते हैं तभी कोई न कोई परेशानी स ामने आ जाती है। तो घर बनवाने के योग को मजबूत करने के लिए मंगलवार के दिन सफेद गाय और उसके बछड़े को लाल मसूर की दाल और गुड़ खिलाएं, फायदा मिलेगा।
Translate